खेल

अंतरराज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम चंडीगढ़ में एमपी के प्रतिभागियों ने अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया

रिपोर्टर: सतीश चौरसिया
उमरियापान । नेहरू युवा केंद्र चंडीगढ के सहयोग से चंडीगढ में 22 से 27 दिसंबर तक सेक्टर 19 स्थित CRRID में आयोजित किए जा रहे अंतरराज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का रविवार को समापन का आयोजन किया । कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि महेंद्र सिंह संयुक्त निदेशक खेल विभाग चंडीगढ़ प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र पंजाब के राज्य निदेशक परमजीत सिंह व नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी संजना वत्स शामिल हुए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह संयुक्त निदेशक खेल विभाग चंडीगढ़ ने कहा कि संस्कृति व परपंराओं का सरंक्षण व संवर्धन हमें आदिवासी समाज से सीखना चाहिए। जल जंगल और जमीन को सदैव सबसे उपर रखने वाले इस समाज में वो साक्षात भगवान के दर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज आदिवासी समाज का बहुत गौरवशाली इतिहास हैं । हम सबकों उनके इस गौरवशाली इतिहास को अवश्य पढ़ना चाहिए। आदिवासी समाज के कल्याण के लिए सरकार निरंतर अनेकों प्रकार की योजनाएं चला रही हैं जिसके चलते इस समाज से अनेकों प्रतिभाएं निकल कर समाज का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान जो कुछ भी सीखा उसे अपने जीवन में उतारें और जीवन में सफलता की ओर अग्रसर हों।
मध्यप्रदेश के कटनी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए विकास यादव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में हमारे अंदर राष्ट्रीयता की भावना का विकास होता हैं, हमें अपने देश की विविधता में एकता वाली संस्कृति को जानने का अवसर मिलता हैं। विकास यादव ने कहा वह एक आदिवासी क्षेत्र से आते है। उन्होंने कहा कि बेशक आदिवासी क्षेत्रों में चंडीगढ जैसी सुविधाएं ना हो लेकिन यदि दिल में कुछ कर गुजरने की तम्मना हो तो संसाधनों की कमी कभी भी आड़े नहीं आती। विकास ने प्रतिभागी युवाओं से आव्हान किया कि देश व समाज को तोड़ने वाले विचारों को कभी समर्थन ना करें। युवा अपनी उर्जा का प्रयोग सकारात्मक दिशा में करें व देश के विकास में अपना योगदान दें।
इस दौरान कार्यक्रम का सक्षिप्त परिचय रखते हुए जिला युवा अधिकारी संजना वत्स ने बताया कि कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियो ने पिछले 5 दिनों में चंडीगढ़ की रॉक गार्डन, बर्ड पार्क, सुखना लेक, भ्रमण, माता मनसा देवी मंदिर, कोहनी साहिब गुरुद्वारा सेक्टर 22 की शास्त्री मार्केट का भ्रमण किया।
इस दौरान मध्यप्रदेश के स्कॉट के रूप में देवेंद्र वर्मा,संजय नागर 5 जिले के प्रतिभागियों के साथ कटनी जिले से विकास यादव, खुशबू कटारे, शुभम श्रीवास, रोहित यादव,आस्था त्रिपाठी , शामिल हुए जिसमें कटनी, बुरहानपुर , रतलाम, हरदा, झाबुआ के 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं अपने अनुभव व आदिवासी क्षेत्रों की परिस्थितयों के बारे में भी खुल कर चर्चा की हैं।

Related Articles

Back to top button