नागरिक उड्डयन मंत्री से सांसद राहुल सिंह ने भेंट कर सीतानगर में स्थित अ-प्रयुक्त हवाई पट्टी को विकसित करने किया आग्रह
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिला दमोह के अहम मुद्दे को लेकर दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने गुरुवार अपरान्ह संसद के शीतकालीन सत्र के दरम्यान भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से शिष्टाचार भेंट की। सांसद राहुलसिंह ने दमोह संसदीय क्षेत्र की पथरिया विधानसभा अंतर्गत सीतानगर में स्थित अ-प्रयुक्त (un-served) हवाई पट्टी को unnuity Model पर विकसित करने के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री का बताया दमोह जिले के प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ क्षेत्र देवश्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर, जैन तीर्थ कुण्डलपुर तथा दमोह जिले से लगे छतरपुर जिले के भीमकुंड धाम बाजना विधानसभा – बडामलहरा, महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल स्थापित है जहां धार्मिक श्रद्धालु हजारों की संख्या में आवागमन करते हैं। उन्होंने बताया औद्योगिक दृष्टि से माईसेम फैक्ट्ररी नरसिंहगढ़, जे.एस.डब्ल्यू सीमेन्ट फैक्टरी गैसाबाद ओ. एन.जी.सी. तेल एवं गैस संस्थान जिला – दमोह में स्थापित हैं। साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व भी स्थापित हो गया है जहां पर्यटकों का भ्रमण की दृष्टि से आवागमन प्रचुर मात्रा में होगा। अतः धार्मिक एवं औद्योगिक दृष्टि से विमानन आवागमन सुविधा को बढ़ाबा देने के उद्देश्य से ग्राम सीतानगर में एटीआर टाइप के छोटे यात्री विमानों की लैडिंग सुविधा स्वीकृत किये जाने आग्रह किया।