मध्य प्रदेश

सरपंच का मोबाइल हुआ हैक पुलिस थाना तारादेही में जांच करने दिया आवेदन

व्हाट्‌सअप ग्रुप में गलत वीडियो फोटो जा रहे व्हाट्‌सअप हैक कर लिया है
ब्यूरो चीफ :भगवत सिंह लोधी
तेंदूखेड़ा । जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत शिवलाल खमरिया वर्तमान सरपंच ने पुलिस थाना तारादेही थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया जांच करने की मांग हैं।
क्या हैं मामला : मैं देशराज सिंह लोधी वर्ष 36 पिता श्रीराम सिंह लोधी में खमरिया शिवलाल का रहने वाला हूँ, वर्तमान में शिवलाल खमरिया का सरपंच हूँ आज दिनांक 28/11/24 को करीबन 3-4 बजे के बीच मेरा मोबाइल (व्हाट्सेप नंबर-) किसी हैक कर लिया है एवं मेरे मोबाइल में जुड़े सभी ग्रुप में गलत वीडियो एवं फोटो डाल दी हैं. मेरा वाटसेप नंबर 9098780610 है जिससे सभी ग्रुपों में अच्लील वीडियो भेजें जा रहे हैं। थाना तारादेही प्रभारी जी निवेदन है कि उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

Related Articles

Back to top button