नपा ने अब शुरू की पशुपालकों पर जुर्माना लगाने की तैयारी : प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी पशुपालकों में डर नहीं
अभी भी सड़कों पर खुले छोड़ रहे गोवंश ,नपा शहर में आवारा घूमते कुत्तों को पकड़कर जंगल में छोड़ चुकी है
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। शहर की गलियों मोहल्ले और कालोनियों में आवारा घूमते कुत्तों की धरपकड़ मुहिम के बाद अब नपा परिषद के सीएमओ आरडी शर्मा के आदेश पर पशुपालकों पर जल्द ही कार्रवाई करने जा रही है ।फिर भी सड़काें पर गोवंश कम होते नजर नहीं आ रहे। मवेशियों की टैगिंग के लिए बने 11 सदस्यीय दल काम में जुटा है। नपा का दावा है क 50 से ज्यादा आवारा मवेशी जंगल व गोशाला में छोड़े गए हैं। वहीं 33 पशुपालकों के खिलाफ जुर्माना किया जाएगा। पशुपालकों पर 500-500 रुपए जुर्माना किया जाएगा। फिर भी सड़कों पर मवेशियों की संख्या कम नहीं हुई। राजस्व निरीक्षक राजीव कांत आचार्य ने बताया आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है। 50 से ज्यादा मवेशी पकड़े जा चुके हैं।
नपा सीएमओ शर्मा ने बताया कि अब हम पशु मालिकों का पता लगाकर उनके खिलाफ ही जुर्माने और नाेटिस देने की कार्रवाही कर रहे हैं। कलेक्टर अरविंद दुबे ने मवेशी मालिकाें के नाम सार्वजनिक करने की बात कही है। ऐसे लापरवाह पशुपालकों के नाम सार्वजनिक किया जा रहे हैं। अगली बार गोवंश सड़क पर मिले तो इन लोगों को जेल भेजा जाएगा।