गरीब आदिवासी विधवा महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, असरदार अतिक्रमण कारियों को बेदखल कराने भटक रही महिला
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। सामान्य वन मण्डल कार्यालय रायसेन के पूर्वी वनरेंज रायसेन के नरवर टिकोदा बीट के बारवाला जंगल क्षेत्र में दुलीबाई और उसके लड़के द्वारा गरीब विधवा आदिवासी महिला शांतिबाई आदिवासी पति स्व. देवी लाल आदिवासी निवासी नरवर की जमीन पर जबरन दादागिरी दिखाते हुए अतिक्रमण कर फसल बुवाई कर दी है। जब इस गरीब बेवा महिला ने इस जबरिया उसकी जमीन पर फसल बुआई करने का विरोध किया। तो दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए बोले अगर दोबारा से इस खेत में पांव रखे तो उन्हें काट दिए जाएंगे।परेशान महिला शांति बाई आदिवासी ने मप्र के वनमंत्री कुंवर विजय शाह सहित कलेक्टर अरविंद दुबे, डीएफओ अजय कुमार पांडेय को आवेदन देकर उसकी पैतृक जमीन से दबंग अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने की गुहार लगाई है।
आवेदन में संता उर्फ शांति बाई आदिवासी ने बताया कि उसके पिता इमरतलाल आदिवासी ने 0.223 हैक्टेयर जमीन को दहेज में दी थी। जो कि नरवर के वन कंपार्टमेंट 395 में शासन से यह पट्टे की जमीन है। यह जमीन का पट्टा उसके 21-01-2009 में पिता इमरत सिंह को शासन से पट्टा मिला था। वह पिछले 40-50 सालों से खेती कर रही थी। लेकिन शांति बाई सहरिया आदिवासी ने आरोप लगाते हुए डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी, नाकेदार कमल सेनवार ने दबंग अतिक्रमणकारियों से मोटी रकम का लेनदेन कर पट्टे की जमीन पर अतिक्रमण करवा दिया गया है।