मध्य प्रदेश

नेशनल लोक अदालत का आयोजन, कई मामलों का निपटारा, हुई बसूली

सिलवानी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन मे शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन कोविड 19 के नियमों के तहत सिलवानी न्यायालय परिसर मे रखा गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधिक सेवा प्राधिकरण तहसील के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश अतुल यादव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । इस अवसर पर अधिवक्ता संघ सिलवानी, न्यायालीन कार्मचारी, पुलिस विभाग एवं सभी बैक, नगरपालिका सिलवानी कर्मचारी एंव अधिकारी उपस्थित रहे।
नेशनल लोक अदालत मे धारा 138 पराक्रम लिखितअधिनियम धारा 125 दप्रस के परिवारिक प्रकरणों मे राजीनामा कराये गये। सिविल प्रकरण मे राजीनामा के माध्यम से प्रकरण समाप्त कराये गये एंव फौजदारी प्रकरण मे राजीनामा किये गये। इस प्रकार न्यायालय के कुल 25 मामलों मे राजीनामा कर प्रकरण समाप्त कर पक्षकारो को न्यायाधीश महोदय द्वारा स्मृति स्वरूप पौधे भेट किये। लोक अदालत मे सिलवानी तहसील की सभी बैक प्रस्तुत प्रकरणों मे लगभग पांच से सात लाख की राशि जमा हुई। वही नगर परिषद के प्रस्तुत राजस्व वसूली प्रकरणों मे एक से डेढ़ लाख की राशि जमा कर बसूली की गई।
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु माननीय न्यायाधीश अतुल यादव ने न्यायालय मे पदस्थ अधिवक्ता गण, न्यायालीन कार्मचारी पुलिस विभाग बैक सभी कर्मचारी अधिकारी,नगर परिषद के कार्मचारी एवं सभी पक्षकारो के सहयोग हेतु धनयवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button