नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन कल
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया , साईंखेड़ा
साईंखेड़ा। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु परीक्षा कल 11 अगस्त दिन बुधवार को आयोजित होगी । प्रवेश परीक्षा हेतु बनाये गए परीक्षा केंद्रों के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा में 252, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में 300 एवं गाडरवारा के शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन में 216,शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय(बीटीआई) में 300, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 193, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 216, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विधालय में 297 एवं शासकीय राघव कृषि उच्चतर माध्यमिक विधालय बोहानी के परीक्षा केंद्र में 228 परीक्षार्थी शामिल होंगे ।बीते मंगलवार को स्थानीय शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे उक्त परीक्षा की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें परीक्षा संचालन संवंधी निर्देश केंद्र अध्य्क्ष व प्रभारी प्राचार्य के के वर्मा के निर्देशन में किया गया जिसमें पर्यवेक्षकों को जरूरी निर्देश व्याख्याता एन पी साहू, माध्यमिक शिक्षक कमलेश गुप्ता एवं प्रधानपाठक आर् पी महिलांग ने दिये। बैठक में राजेश गुप्ता,रामकुमार कौरव, महेश अधरुज, के के शर्मा, हरि बाई सोनी, अर्चना नामदेव, सविता ठाकुर, सुलेखा पूरी, सुबोध साहू,मधुसूदन पटैल, सचिन लहरिया, देवेंद्र कौरव, जयप्रकाश मालवीय सहित अन्य उपस्थित रहे।