मध्य प्रदेश

पटवारियों ने अपनी तीन मांगों के समर्थन में प्रांतीय आव्हान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

सिलवानी। सिलवानी तहसील के समस्त पटवारियों ने अपनी तीन मांगों के समर्थन में प्रांतीय आव्हान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ज्ञापन तहसीलदार संजय नागवंशी को सौप कर अपने बस्ते तहसील कार्यालय में जमा किए ।
पटवारियों की 3 मांगो मे गृह जिला में पोस्टिंग, -2100 ग्रेड पे से बढ़ाकर 2800 ग्रेड पे, CPCT की अनिवार्यता को समाप्त करना शामिल है।
इस अवसर पर पर तहसील अध्यक्ष यादवसिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामशरण रघुवंशी, विजय सोनी, पर्वत सिंह, रमन मेहरा, सुशील मिश्रा, राम कुमार राय, घनश्याम शिल्पी, विक्रांत सेन, शशांक दुबे, दीनदयाल नरवरिया, विजय श्रीवास्तव, गजेंद्र लोधी, शुभम दुबे, नंदलाल पवार, महेंद्र लोधी, अर्पित दुवे, प्रशांत रघुवंशी, कल्याण सिंह, अवधेश रघुवंशी, दीप्ति खरे, आराधना रघुवंशी, आशा मेवाड़ा, सोनम रघुवंशी, शंकरलाल दीवार, पंकज अरमा, सुरेंद्र ठाकुर, दीपक शर्मा, सतीश मेहरा, प्रदीप अतुलकर सहित तहसील के समस्त पटवारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button