मध्य प्रदेश

अनुकम्पा नियुक्ति तथा पेंशन का कोई प्रकरण लंबित ना रहे- कलेक्टर

कोविड आईसीयू तथा ऑक्सीजन प्लांट का काम शीघ्र पूर्ण कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
टीएल बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा
रायसेन।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा विभागों के समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। कृषि विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग तथा नगरीय निकाय में अधिक संख्या में शिकायत लंबित होने पर प्राथमिकता के साथ निराकरण की कार्यवाही करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर भार्गव ने सभी जिला अधिकारियों को स्थानांतरण के प्रकरणों का परीक्षण करते हुए नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही विधानसभा प्रश्नों की भी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित विधानसभा प्रश्नों का निर्धारित समयावधि में जबाव प्रेषित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर भार्गव ने विभागवार पेंशन तथा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन तथा अनुकम्पा नियुक्ति का कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे। इसके अतिरिक्त अनुग्रह सहायता योजना के प्रकरणों की भी जानकारी लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
किसानों को खाद के लिए ना हो परेशानी
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने उप संचालक कृषि एनपी सुमन तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक एनयू सिद्दीकी को सभी सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद की पर्याप्ता मात्रा में उपलब्धता कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद के लिए परेशान ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने अगस्त माह के खाद्यान्न का उठाव करने, शासकीय उचित मूल्य दुकानों के नियमित खुलने, हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन राशन दुकान संचालकों एवं संबंधितों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है, उन राशन दुकानों के हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कोविड आईसीयू तथा ऑक्सीजन प्लांट का काम शीघ्र पूरा करें।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों तथा वन ग्रामों में सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने रायसेन और बेगमगंज में निर्माणाधीन कोविड आईसीयू की जानकारी लेते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारी को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट का भी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यो को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिन पुल-पुलियों पर रैलिंग नहीं है वहां शीघ्र रैलिंग लगाने, पुल-पुलियों पर अधिक पानी होने पर पार नहीं करने संबंधी सूचना बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।
लोगों को मिले शुद्ध और स्वच्छ पेयजल
कलेक्टर भार्गव ने पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान बारिश के दृष्टिगत लोगों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोपीसुर सतकुण्डा में मनरेगा के तहत तालाब स्वीकृत करने के भी निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल स्त्रोतों के आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित कराने तथा बिना मुंडेर के कुंओं पर मुंडेर बनवाए जाने के संबंध में जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल मिले, यह सुनिश्चित करें।
सेवा पुस्तिका के सत्यापन और अपडेशन कराने के निर्देश
बैठक में अपर कलेक्टर अनिल डामोर ने विभागवार सेवा पुस्तिका के सत्यापन की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधीनस्थ शासकीय सेवकों की सेवा पुस्तिका का सत्यापन तथा अपडेशन सुनिश्चित कराएं। ताकि सेवानिवृत्ति पर स्वतत्वों के भुगतान में परेशानी ना हो। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद खान तथा जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button