सावन के पहले सोमवार पर विश्व प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
रायसेन। सावन मास के पहले सोमवार पर रायसेनजिले के विश्व प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी उत्तर के सोमनाथ कहे जाने वाले शिव मंदिर भोजपुर में कोरोना नियमो को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर रखी है सभी श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए दिखाई नजर आए सभी नियमों का पालन कर भक्ति भाव से भगवान शिव की आराधना करने भोजपुर पहुंचे इस बीच पूरे समय इंद्रदेव मेहरबान रहे सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा और भक्तों का आना जाना लगातार लगा रहा ।
एशिया के सबसे बड़े शिव मंदिर भोजपुर में श्रावण मास के पहले सोमवार को अपने आराध्य शिवशंकर का भक्ति भाव से पूजन करने भक्तों की भीड़ उमड़ी इस दौरान सभी दर्शनार्थियों ने कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन किया । मंदिर पर मुख्य पुजारी अनूप गिरी गोस्वामी ने बताया कि यह मंदिर महाभारत कालीन हैं माता कुंती शिव भक्त थी और बिना शिव की पूजा किया अन्न जल ग्रहण नही करती थी अज्ञातवास के समय पाण्डवो द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया था साथ ही इस मंदिर को उत्तर का सोमनाथ भी कहा जाता हैं ।