औपचारिकता पूर्ण रही टीएल की बैठक, विभागीय गतिविधियों की बिन्दुवार की समीक्षा
अनुकंपा नियुक्ति तथा पेंशन का कोई प्रकरण लंबित न रहे: कलेक्टर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में टीएल की बैठक कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की मौजूदगी में आयोजित की गई। यह महत्वपूर्ण बैठक सप्ताह में एक रोज सोमवार को आयोजित होती है। लेकिन सोमवार को सुबह हुई टीएल की बैठक में अधिकांश अधिकारी नदारत रहे। इस तरह यह महत्वपूर्ण टीएल की मीटिंग औपचारिकता पूर्ण हुई। जिसकी जनचर्चा सोमवार को सुबह से शाम तक लोगों की जुबान पर चलती रही।अब कयास यह लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक से बहाना बनाकर गायब हुए लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर कौनसा कदम उठाएंगे।इसका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
टीएल की बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर भार्गव ने कहा कि हरेक विभागों के प्रमुख समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा पूरी ईमानदारी व लग्ननिष्ठा से पूरा करें। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर ने बताया कि जिला कृषि विभाग, राजस्व विभाग , जिला खाद्य विभाग, नगरीय निकायों की शिकायतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदारों को जमकर फटकार भी लगाई।
कलेक्टर भार्गव ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को तबादलों के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए नियमों के मुताबिक जल्द निपटाने के आदेश दिए हैं। उनके विभागों के प्रकरणों में विधानसभा प्रश्नों की जानकारी लेने कलेक्टर ने अफसरों को जबाव भेजने लिए निर्देशित किया है। पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति में कोताही नहीं बरते। कोई भी उक्त प्रकरण पेंडिंग न रखें। इस बात पर विभाग प्रमुख पूरा ख्याल रखें।कलेक्टर बोले कि किसानों को खेती के लिए खाद उपलब्ध कराने में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने को-आपरेटिव बैंक के सीईओ एनयू सिद्दीकी और उप संचालक कृषि एनपी सुमन को पर्याप्त मात्रा में किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिन राशन दुकानदारों ने सरकारों के आदेश पर खाद्यान्न वितरण में घोर लापरवाही कर ग़रीबों को बांटने की बजाय बाजार में ऊंचे दामों में गरीबों का अनाज कमाई के फेर में ब्लैक मार्केटिंग कर दिया गया है। हितग्राहियों की शिकायतों पर जांच के बाद गरीबों का मुफ्त अनाज हड़पने वाले डीलरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाने के आदेश दिए हैं।कोरोना महामारी की तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू कराए जाने के आदेश स्वास्थ्य अफसरों को दिए हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को लाइट आदि काम जल्द कराए जाने की हिदायत दी गई है।जिन नदियों की पुल पुलियाओं पर बारिश की झड़ी लगते ही वह जलमग्न हो जाते हैं।उन पर पीडब्ल्यूडी ईई किशन वर्मा गंभीरता से लेकर रैलिंग कार्य प्राथमिकता से पूरा कराएं।एडीएम कुमार डामोर ने बैठक में कहा कि सेवा पुस्तिकाओं को विभाग प्रमुख जिम्मेदारी से अपडेशन काम कराएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद खान, एसडीएम एलके खरे आदि उपस्थित हुए।