गांधी जयंती सप्ताह में सामाजिक एवं जन जागरूकता रैली निकाली
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। गुरुवार को गांधी जयंती सप्ताह अंतर्गत एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत समाज एवं जन जागृति हेतु सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल साईंखेड़ा द्वारा कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ एवं संचालक ने मिलकर सफाई एवं स्वच्छता का संकल्प लेते हुए एक सामाजिक एवं जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें बच्चों द्वारा सफाई का महत्व एवं सफ़ाई की आवश्यकता तथा सफाई के उपाय बताएं जिससे कि हमारा देश हमारा समाज स्वस्थ रह सकें एवं विकास के पथ पर अग्रसर हो। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल की संचालक मौली उन्नी, प्राचार्य पटेल शिक्षक एवं समाजसेवी अंकित श्रीवास्तव, शिक्षक अंकित सोनी, अभिषेक शर्मा, आदित्य अग्रवाल, हर्षित बोहरे, शिक्षिकाओं में श्रीमती अवस्थी, कुमारी सेजल गुप्ता, कुमारी नीता महोबिया एवं अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहे। सफाई के नारों के साथ बच्चे एवं समस्त स्टाफ एवं पत्रकार बंधुओं की सहायता से रैली नगर परिषद पहुंची जहां पर बच्चों द्वारा सफाई हेतु एक नाटक प्रस्तुत किया गया एवं सभी से सफाई रखने की सफाई रखने की अपील की ।