मध्य प्रदेश

नववर्ष 2022 सेलिब्रेशन पर रायसेन में सख्ती: 31 दिसंबर की रात 11 बजे से पहले बंद करना होंगे कार्यक्रम

मॉस्क लगाना होगा जरूरी कोरोना गाइडलाइन की जानकारी देते हुए कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसपी विकाश कुमार शाहवाल
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के चलते रायसेन में भी हैप्पी न्यू ईयर 2022 सेलिब्रेशन पर सख्ती की गई है।
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर अरविंद दुबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए रायसेन सहित जिलेभर में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। ऐसे में 31 दिसंबर की रात होने वाले कार्यक्रमों को रात 11 बजे से पहले लोगों को पूरे करना होंगे। इसके बाद भी यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रमों में लोगों को मॉस्क लगाना जरूरी होगा। साथ ही कोरोना की गाइड लाइन का पालन करना होगा।
बाजार में चलेगा रोको-टोको अभियान…..
संक्रमण की रोकथाम के लिए बाजार में प्रशासन रोको-टोको अभियान शुरू करेगा। बगैर मॉस्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दो गज दूरी मास्क लगाना जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। वहीं लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवा लेना चाहिए। लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
अस्पताल में बेड तैयार, ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी…..
रायसेन सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अस्पतालों में तैयारी पूरी कर ली है। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट बेड और आईसीयू बेड तैयार हैं। वहीं आइसोलेशन ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, एचडीयू बेड उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button