विदेशों की तर्ज पर अब भोपाल में भी गोल्ड फ्रोजन फूड्स प्रोडक्ट की शुरूआत
भोपाल। राजधानी भोपाल के त्रिलंगा स्थित महेश प्रोटीन में गोयल ग्रुप की श्री बजरंग अलाइंस लिमिटेड ने गोल्ड फ्रोजन फूड्स का शुभारंभ किया…इस मौके पर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और कंपनी के डायरेक्टर और सीएफओ गोल्ड फ्रोजन फूड अर्चित गोयल मौजूद रहे। सहकारिता मंत्री ने बताया कि कोरोना काल में ऐसे प्रोजेक्ट की जरूरत रही है…साथ ही तेज रफ्तार इस दौर में वक्त ही कीमत है…मध्यप्रदेश भी मेट्रो सिटी की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है…लिहाजा इस दौड़भाग की जिंदगी में लोगों को अपने लिए ही वक्त कम ही मिल पाता है…ऐसे में गोल्ड फ्रोजन फूड्स बेहद सुविधा जनक प्रोडक्ट साबित होगा…दरअसल..इस यह खाद्य सामग्री का प्रोडक्ट होता है..जिसमें खाना बनाने में वक्त, गैस और अन्य दिक्कतों का सामना नहीं करना होता..सिर्फ ओबन और माइक्रो वेब में चंद मिनटों में ही यह प्योर हाइजेनिक और कैमिकल रहित प्रोडक्ट से फूड तैयार हो जाता है..मंत्री अरविंद भदौरिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सांची और सरकारी विक्रय केंद्र पर बेचने पर विचार मंथन किया जाएगा…उधर.. कंपनी के डायरेक्टर और सीएफओ गोल्ड फ्रोजन फूड अर्चित गोयल ने बताया कि यह प्रोडक्ट पूरी तरह शाकाहारी है जो फिलहाल देश के 35 शहरों समेत 8 देशों में भी बेचा जा रहा है…मध्यभारत के अपने इस प्रोडक्ट से लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी..उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल में 30 से ज्यादा आउटलेट पर यह प्रोजेक्ट मिलेंगे इसमें प्रीमियम मालाबार पराठा, लच्छा पराठा, स्प्रींग रोल, पंजाबी समोसा, आलू टिक्की,आलू पराठा, वीट पराठा,गार्लिक नॉन, चीजफूल नॉन स्पेनिश चीज पोकेट, दिल्ली वाली दाल, आलू टिक्की, चीज टिक्की, सोया सामी कबाब, वेज सीक कबाब, चीज पॉप्स पपाया हलवा और सेवई खीर जैसे अन्य खाद्य सामग्री को चंद मिनटों में बनाया जा सकता है। खास बात यह है कि लंबे समय के बाद भी यह प्रोडक्टों को निश्चित अवधि तक उपयोग किया जा सकता है। उधर व्यापारियों ने भी बताया कि यह प्रोडक्ट अपने आप में नया है…इसकी विश्वसीयता को देखते हुए अब मार्केट में उतारा गया है। इसमें प्रोटीन, आयरन और खाद्य सामग्री से जरिए शरीर को मिलने वाले जरूरी पोषक तत्वों का भी समावेश किया गया है। मार्केट में लांच होते ही राजधानी में इन अनूठे प्रोडक्ट की बिक्री भी देखने को मिली।