मध्य प्रदेश
सर्दी ने दिखाए अपने तेवर, लोग दिखने लगे गर्म कपड़ो में
सिलवानी । नवम्बर माह के प्रथम पखवाड़े से ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाने प्रारंभ कर दिए थे, सुबह व शाम के समय सर्दी का असर देखा जा रहा है, अब लोगों को सुबह की गुनगनी घूप भाने लगी है। बहीं सुबह के वक्त ओंस भी गिरने लगी है। जिसके चलते सुबह का मौसम सुहाना लगने लगा है।
सर्दी के तेवर दिखते ही शाम के समय लोग गर्म कपड़ो में नजर आने लगे है। वहीं रेडीमेड कपड़ांे की दुकानों पर लोग सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े खरीदने भी पहुंचने लगे है। सर्दी के तेवरों से सामना होते ही नागरिक भी बचाव मुद्रा में आ गए है, उनके द्वारा रखे हुए गर्म कपड़े स्वेटर, जर्किन, टोपा, शाल, दस्ताने आदि कपड़े निकाले जाने लगे है। ठंड को महसूस करते ही गर्म कपड़े बेंचने वाली कपड़ा दुकानों पर लोगो की भीड़ लगने लगी है। हालांकि दुकानदारो के द्वारा पुराने स्टाक को ही ग्राहकों के बीच खपाया जा रहा है।