प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) गृह प्रवेश कार्यक्रम मे नगर परिषद पलेरा मे संपन्न हुआ
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा खंडवा जिले से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को लाभ वितरण, 50 हजार नवीन आवासों का भूमिपूजन एवं हितग्राहियों से संवाद किया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हितग्राहियों को दिखाया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मध्य प्रदेश गृह प्रवेश कार्यक्रम नगर परिषद सभागार में आयोजित किया गया,
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा कन्या पूजन कर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वतलाल अहिरवार ,सुनील खटीक पूर्व चेयरमैन, हरसेबक राजपूत, तेजसिंह यादव तहसीलदार कमलेश कुशवाह एवं सीएमओ इम्तियाज हुसैन उपस्थित रहे वही जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राही से सीधा संवाद करते हुए आवास से वंचित हितग्राहियों को जोड़ने की बात रखी गई तो वही बीपीएल वंचित ऐसे परिवार जो पात्रता रखते हैं उनको पात्रता सूची में जोड़ने तहसीलदार ने विशेष चर्चा की । प्राप्त जानकारी अनुसार 9 हितग्राहियों के गृह प्रवेश कराए गए मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण देखकर नगर के लोगों ने भाजपा सरकार की सराहना की।