अनुकूल तकनीकी को अपनाकर कृषि कार्य कर रहे पारस पटेल

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम बनहरी निवासी किसान पारस पटेल ने जलवायु अनुकूल तकनीकी को अपनाकर कृषि की प्रणाली को रूपांतरित किया गया इसके साथ ही अपने खेत की मिट्टी के स्वास्थ्य को भी पुर्नजीवित किया।
उनकी इस सफलता से अन्य किसानों के लिए आशा की किरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों की शक्ति का प्रमाण है । पारस पटेल ने बताया कि नई तकनीकी की ओर कदम उनकी कृषि यात्रा में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब उनका संपर्क बोरलाक इन्स्टिट्यूट फार साउथ एशिया (बीटीएसए ) जबलपुर के अधिकारी वैज्ञानिक डाक्टर पंकज कुमार, तकनीकी विशेषज्ञ संजय कुमार एंव कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के कृषि अधिकारी आर एस श्याम प्रभारी, स्नेहलता कोरचे, निशा सोलंकी, अश्वनी पटेल, प्रकाश अवश्य से हुआ। जहां उन्होंने जलवायु अनुकूल कृषि को बढ़ावा दिया उसकी कृषि की इस तकनीक को देखकर क्षेत्र के अन्य किसान भी प्रभावित हुए।