7 करोड़ की राशि से निर्मित होने वाले पुल का हिस्सा जमीन मे धसा ब्रिज कारपोरेशन द्वारा कराया गया है पुल का निर्माण
निर्माण ऐजेंसी द्वारा किया गया घटिया निर्माण, 20 गाँव के लगभग 25 हजार ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
सिलवानी । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान को एक ज्ञापन सौंपा कांग्रेस द्वारा दिए गए ज्ञापन में प्रशासन से यह मांग की गई है कि निर्माण एजेंसी निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही बरत कर निर्माण कार्य में तय मापदण्ड का उपयोग ना कर गुणवत्ता हीन कार्य किया हैं पुल निर्माण जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने लगा है बल्कि पुल का एक हिस्सा भी जमीन मे धस गया है साथ ही पुल पर रेलिंग नही होने के कारण पुल पर से गिरकर कई गायो की मौते भी हो चुकी है वाहन चालकों को पुल पर से जाने मे दुघर्टना का अंदेशा बना रहता है इसके बाबजूद भी जिम्मेदार ब्रिज कारपोरेशन के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं हालांकि प्रांजल कांट्रेक्शन निमार्ण एजेंसी का लगभग 95% भुगतान हो चुका है साथ ही पुल का निमार्ण भी 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है जानकारी के अनुसार तहसील सिलवानी से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम हतोड़ा से लग कर बहने वाली तेंदोनी नदी पर ब्रिज कार्पोरेशन के द्वारा दो वर्ष पूर्व करीब 7 करोड़ की राशि से पुल का निर्माण कार्य कराया गया है। निर्माण कार्य प्रांजल कंपनी के द्वारा किया गया है बताया जा रहा है कि निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण कार्य में तय मापदण्डो का उपयोग ना किया जाकर ब्रिज कारपोरेशन के अधिकारियों और निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते पुल क्षतिग्रस्त होने लगा है।
लापरवाही पूर्वक किए जा रहे निर्माण के कारण पुल को जोड़ने वाला पहुंच मार्ग वाला एक हिस्सा जमीन मे धंस गया है। मार्ग के धंस जाने के कारण आवागमन में लोगो को परेशानी हो रही हैं। इस पुल से करीब 20 गावों के लगभग 25 हजार ग्रामीण आवागमन करते है वाहन चालको को क्षतिग्रस्त पुल से निकलने मे रोज मौत से सामना होता है।
इस सम्बंध में आर.पी. श्रीवास्तव, एसडीओ, ब्रिज कार्पोरेशन का कहना है कि अभी निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ है। दिसंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण होना है। क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाकर पुनः निर्माण कराया जाऐगा । निर्माण कार्य में लापरवाही नही होने दी जाएगी।