क्राइम

पटेरा पुलिस ने 39 पेटी अवैध शराब जब्त की

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
पटेरा । दमोह जिले के पटेरा में मुखबिर की सूचना पर पटेरा पुलिस ने पटेरा थानांतर्गत ग्राम कुड़ई से लगभग 1 लाख 81 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब जब्त की है, जिसमें 25 पेटी लाल मसाला, 14 पेटी प्लेन मसाला बताई जा रही है. उक्त अवैध शराब टेड़ा आम ग्राम कुडई मेन मार्ग पर बने हुए कमरे के अंदर से जब्त की।
थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार संदेही रवि ठाकुर की शराब है. जो वहां से पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस ने संदेही के मकान का ताला तोड़कर उक्त अवैध शराब जब्त की है। आरोपी रवि लोधी पर धारा 34( 2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सियाराम सिंह, आर. चंद्रकांत पांडे, आर. नितेश सिलावट, आर. बृजेश अठया, आर.रामकृष्ण पटेल शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button