मध्य प्रदेश

मुहर्रम पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक, जिला प्रशासन के आदेशों पर मनाए मोहर्रम ताजिया पर्व

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। आगामी दिवस मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम ताजिया पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शान्ति समिति की बैठक में प्रशासन के निर्देशन का पालन करते हुए मोहर्रम ताजिया का पर्व मनाएं जाने की बात उपस्थित समुदाय के समक्ष रखी।
सिहोरा थाना प्रांगण मे बुधवार को शाम को शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल शर्मा, तहसीलदार शंशाक दुबे, थाना प्रभारी विपिन सिंह, विद्युत विभाग अभियंता अमित विश्वकर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ओझा की उपस्थित में सिहोरा नगर की साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं जिला प्रशासन के निर्देशन पर मोहर्रम ताजिया पर्व मनाएं जाने की बात रखी गई।
साल 2025 में मुहर्रम 26 या 27 जून 2025 से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में आशूरा का दिन 5 या फिर 6 जुलाई को पड़ सकता है। मुस्लिम समुदाय के लोग इस माह के नौवें या दसवें दिन रोजा रखते हैं।
पूर्व में घटित घटना वाले स्थल पर वर्तमान समय मे क्या स्थिति है, उसका आकलन अनुमण्डल पदाधिकारी स्वमं विजिट कर जानकारी प्राप्त करे। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि अपने क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी एव ततपरता से मुहर्रम के अवसर पर अलर्ट रहे।
शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्यों को कहा कि अपने क्षेत्र के ताजिया की ऊंचाई को भी आकलन कर लें ताकि रास्ते में बिजली तार या अन्य चीजों से टच न हो सके। उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि मुहर्रम पर्व को देखते हुए संवेदनशील अतिसंवेदनशील रास्तों को चिन्हित किया गया है। वहां पर पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रखी जाएगी।
सर्वोच्च न्यायालय के ध्वनि प्रदूषण के गाइडलाइंस का पूरा प्रयोग करवाया जाएगा। मुहर्रम पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को ध्यान में रखते हुए सभी थाना रूट वेरीफाई करते हुए उसी रास्ते से ही जुलूस निकाला जाएगा।
बैठक में राजू खान, अरशद खान, इजराइल खान, मंसूर मंसूरी, एक के मंसूरी, नबाब शाह, अकरम अंसारी, मुस्लिम समुदाय कमेटी के अन्य सदस्यों की उपस्थित में सम्पन्न हुई।

Related Articles

Back to top button