गंदगी एवं नलियों से बहता व फैन मरता पानी, अमोनिया गैस बनने की स्थिति निर्मित

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मीडिया के माध्यम से लगाई गुहार
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में अवस्थाएं एवं टूटी फूटी नालियां, सड़के सहित सड़को में गंदगी समेत अन्य समस्याओं से परेशान है। साथ ही वर्तमान में वार्ड क्रमांक 8 एवं 6 में कालोनियों से नाली में फैन बन रहा है मतलब अमोनिया गैस बनने की आशंका का संकेत, संक्रमण जैसी
महामारी फैलने जैसी स्थिति निर्मित हो सकती हैं।अगर इसका जल्दी ही निराकरण नही किया गया तो बारिश के इस मौसम में वार्ड में अन्य बीमारियों का भी खतरा बन सकता है।
सिहोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 6 स्थित मिशपा मिशन स्कूल मार्ग से डॉक्टर ब्रजपुरिया के पीछे विगत कई वर्षों से रहवासी क्षेत्रों का गंदा पानी सड़क मार्ग में इस प्रकार से बहता नजर आता है।
CMO नगर पालिका परिषद सिहोरा, SDM सिहोरा को ये समस्या देखनी चाहिए। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि व वार्ड पार्षदों को स्थानीय लोगो ने ध्यान आकर्षित भी कराया गया लेकिन आज दिनांक तक इसका निराकरण नहीं हुआ।
अमोनिया गैस से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जिनमें श्वसन तंत्र में जलन, त्वचा और आंखों में जलन, और गंभीर मामलों में मौत भी शामिल है।
अमोनिया गैस के मुख्य नुकसान इस प्रकार हैं-
श्वसन संबंधी समस्याएं-
अमोनिया गैस सांस लेने पर नाक, गले और फेफड़ों में जलन पैदा कर सकती है। त्वचा और आंखों में जलन
अमोनिया गैस के संपर्क में आने से त्वचा में जलन, खुजली और लालिमा हो सकती है।
इस गंभीर मामलों में यदि अमोनिया गैस की सांद्रता अधिक है, तो यह फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, और यहां तक कि इससे मौत भी हो सकती है।
अन्य प्रभाव- अमोनिया गैस के संपर्क में आने से आंखों में पानी आना, छींक आना, खांसी, और सिरदर्द जैसी भी समस्याएं हो सकती हैं।
अमोनिया के संपर्क में आने से बचने के लिए, निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए-
अमोनिया युक्त उत्पादों को सावधानी से संभालें- अमोनिया युक्त उत्पादों, जैसे कि सफाई उत्पादों, का उपयोग करते समय, सुनिश्चित करें कि कमरा अच्छी तरह से हवादार हो।
अमोनिया को ब्लीच के साथ न मिलाएं ।
अमोनिया को ब्लीच के साथ मिलाने से जहरीली क्लोरीन गैस निकल सकती है । जो जानलेवा हो सकती है।
बच्चों को अमोनिया से दूर रखें-
बच्चों को अमोनिया युक्त उत्पादों से दूर रखना चाहिए क्योंकि वे गलती से इनके संपर्क में आ सकते हैं।
यदि आपको अमोनिया के संपर्क में आने का संदेह है, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
यदि आपको अमोनिया के संपर्क में आने से कोई भी लक्षण महसूस होते हैं, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
अमोनिया एक खतरनाक गैस है, और इसके संपर्क में आने से बचने के लिए सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है।
अब सवाल उठता है? कि मुख्यालय में बैठे हुए इन अधिकारी कर्मचारी की जिम्मेदारी बननी हैं या नहीं नगर की व्यवस्था सुविधा को दुरुस्त करने की।



