मध्य प्रदेश

पितृदेव तुल्य सीनियर अधिवक्ताओ को अंगवस्त्र, श्रीफल कलम भेंट कर सम्मान किया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान। विगत दिनो सम्पूर्ण भारत वर्ष मे बडे हर्षोल्लास के साथ मिलकर गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया गया।
इसी संदर्भ मे जिला अधिवक्ता संघ परिसर मे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व मे पितृदेव तुल्य सीनियर अधिवक्ताओं का आत्मीय भव्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ । सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य मंचासीन अतिथि सीनियर अधिवक्ता दादा ओपी निगम, वरिष्ठ सीनियर अधिवक्ता रामजी तिवारी, सीनियर अधिवक्ता राजकुमार बक्शी, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला, उपाध्यक्ष संतु परौहा. कोषाध्यक्ष निर्मल दुबे, सचिव राजकुमार तिवारी, सीनियर अधिवक्ता विष्णु पटेल, सीनियर अधिवक्ता व सावनसिंह कार्यकारिणी सदस्य मांडवी पांडेय सभी का स्वागत वंदन अभिनंदन सीनियर मातृशक्ति अधिवक्ता अंजूलता परौहा, धंनवती सिंह, अधिवक्ता वीणा नामदेव, अधिवक्ता रीनू पटेल द्वारा सभी सम्मानित अधिवक्ताओ का स्वागत वंदन कर रोली तिलक व बैंच लगाकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात उपस्थित वरिष्ठ सीनियर पितृदेव तुल्य अधिवक्ता दादा ओपी निगम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का यह पुनीत पावन कार्य सावन माह के प्रथम सोमवार पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखाअंजू तिवारी द्वारा हम सब को इस तरह ऐसे मंच पर आत्मीय भव्य सम्मान श्रीफल कलम और अंगवस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया गया। यह बडे ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं हमारे जिला अधिवक्ता संघ परिसर मे आयोजित कार्यक्रम प्रेरणादायक और विचारणीय शानदार था। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सम्मानित सीनियर अधिवक्ताओ और मातृशक्ति अधिवक्ताओ का आभार व्यक्त अधिवक्ता ब्रजकिशोर पांडेय द्वारा किया गया।
जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा एक नई पहल की गई हैं और ऐसे कार्य हमेशा होते रहना चाहिए उक्त आयोजित कार्यक्रम मे विशेष सराहनीय सहयोग अधिवक्ता ओपी शर्मा, अधिवक्ता कैलाश कुशवाहा, अधिवक्ता अरूण कुमार शुक्ला, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता विकास कनौजिया, एड. अनुपम पाठक, एड. मोहन निषाद, एड. अरविंद पांडेय, एड. उमाकांत मौर्य, एड. उमाकांत पटेल सहित अन्य सम्मानित अधिवक्ताओ की गरिमामय उपस्थित मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button