क्राइम

पुलिस ने लापता बालिका को ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । उमरियापान पुलिस ने तीन माह से लापता बालिका को सूरत से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यह सफलता मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरियापान थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 156 / 25 धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लगातार प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस टीम को परिजनों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सुराग जुटाए। इसी क्रम में सूरत में बालिका की उपस्थिति के संकेत मिलने पर उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को रवाना कर बालिका को सूरत से दस्तयाब किया और सुरक्षित थाने लाकर उसके परिजनों को सौंप दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक कोदूलाल दहिया, प्रधान आरक्षक अजय सिंह ठाकुर, आरक्षक आशीष मेहरा की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button