मध्य प्रदेश

कोरोंना योद्धाओ का सम्मान कर किया पौधरोपण

रिपोर्टर : राहुल सक्सेना आरोन।
आरोन।
नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को एसडीएम ब्रजेश शर्मा, तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर के आतिथ्य में कोरोना योद्धाओ का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सीएमओ शेख जिगर खान ने बताया कि सम्मान उनका किया जाता है जो समाज को कुछ करके दिखाते है। समाज मे एक नया सन्देश देने के लिये इस तरह के आयोजन किये जाते हैं। कोरोंना की दो लहरों में हमने बहुत कुछ खोया है,अब आगे ऐसा नही हो, इसलिये सभी को जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम ब्रजेश शर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि तीसरी लहर आने से पहले हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए भीड़ भाड़ वाले स्थानों से दूरी रखना चाहिए। हमे अपने पास बचाब के साधन रखना पड़ेगा, तभी हम जीत सकते है। सम्मानित होने वालो में मिन्टूलाल जैन, ओमप्रकाश बेदिल, लखन सिंह रघुवंशी, मिथुन शर्मा इत्यादि शामिल रहे। जिनको माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद नगर परिषद में पौधरोपण का कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम के अंत मे आभार व्यक्त उपयंत्री हितेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा एसडीएम ब्रजेश शर्मा, तहसीलदार सत्येन्द्र गुजर को भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button