बिजावर के महुआझाला पहुंची कांग्रेस की टीम शोक व्यक्त किया परिवार को बंधाया ढांढस
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
छतरपुर। बीते रोज बिजावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुआझाला से दु:खद घटना सामने आई थी जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की करंट लगन से मौत हो गई थी। सोमवार को पीडि़त परिवार से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशन में छतरपुर के संगठन प्रभारी नारायण प्रजापति द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखनलाल पटेल के नेतृत्व में गठित की गई कमेटी के सदस्य महुआझाला पहुंचे।
कांग्रेस आईटी सेल एवं सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष दीपांशु यादव ने बताया कि कमेटी के सदस्यों ने दुर्घटना पर अपनी संवेदानाएं व्यक्त करते हुए पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया और परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही जिलाध्यक्ष पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर महुआझाला के पीडि़त परिवारों को 10-10 लाख सहायता राशि देने तथा परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लखनलाल पटेल, पूर्व टीकमगढ़ लोकसभा प्रत्याशी किरण अहिरवार, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अनीश खान, राजेशसिंह ठाकुर, सिद्धार्थ शंकर बुंदेला, जिला महामंत्री संतोष तिवारी, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष दीपांशु यादव के अलावा यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र वर्मा, राजेश शर्मा सटई, वरुण पटना, महेश राय, लाला भाई अहिरवार, मुकेश लोधी, हीरादेवी अहिरवार, सौरभ भटनागर, विवेक सोनी आदि मौजूद रहे।
जमुनया पुरवा भी पहुंची कांग्रेस कमेटी बीती रात बिजावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमुनया पुरवा में रहने वाले एक कुशवाहा परिवार के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी। विधानसभा क्षेत्र में पहुंची कांग्रेस कमेटी जमुनया पुरवा में कुशवाहा परिवार से भी मुलाकात करने पहुंची। हादसे पर अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कमेटी के सदस्यों ने परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।