पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटी राशि, आरोपी फरार
पुलिस अधीक्षक ने किया घटना स्थल का मुआयना
सिलवानी। राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा पर जमुनियां से सोडरपुर मार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर अज्ञात लुटेरों ने कर्मचारियों से राशि लूट कर शौचालय में बंद कर एक लाख दस हजार रूपये को मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने घटना स्थल का मुआयना कर सिलवानी पुलिस को घटना के आरोपियों को तलाशने के निर्देश दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुनियां से सोडरपुर मार्ग पर भारत पेट्रोलियम कंपनी के महावीर सेल्स एंड सर्विस पेट्रोल पंप पर शनिवार रविवार की रात्रि लगभग 1.45 बजे चार अज्ञात लुटेरो ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट कर नगदी एक लाख दस हजार रूपये लूटे और कर्मचारियों के साथ मुक्का थप्पड़ से मारपीट कर शौचालय में बंद कर फरार हो गये। घटना की जानकारी सुबह 6 बजे एक ग्राहक अपने वाहन में पेट्रोल डलवाने आया आवाद दी। आवाज देते हुये वह ऑफिस के पीछे की ओर गया तो तब शौचालय में बंद कर्मचारियों ने घटना जानकारी दी।
फरियादी रामबाबू उर्फ बाबू पिता रामप्रसाद लोधी उम्र 32 साल निवासी सोडरपुर की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 394 का प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि जितेन्द्र जैन के पेट्रोल पंप का सेल्समेन हूं। मेरेे साथ मेरेे गांव का गोलू लोधी भी उसी पेट्रोल पंप पर काम करता है। मैं और गोलू करीब रात्रि 12 बजे तक पेटोल डीजल की सेल करते रहे और 12:30 बजे गोलू खाना खाकर आया और हम दोनों आफिस के पीछे कमरे में सो गये। रात्रि 1.45 बजे एक साथ चार आदमियों ने दोनों के हाथ पैर पकड़ लिये और उन्हीं से एक आदमी आफिस की खिड़की में से आफिस में घुसकर अलमारी में रखी हुई रकम निकाल कर लाया था। हम लोगों ने पैसे छुड़ाने का प्रयास किया। चारों ने लोगों ने हम दोनों को मुक्का थप्पपड़ से मारपीट कर नारियल की रस्सी से हाथ पैर बांधकर शौचालय में बंद कर बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गये।
इस संबंध में पी.एन. गोयल एसडीओपी सिलवानी का कहना है कि जमुनिया में जितेन्द्र जैन सिलवानी वालों के पेट्रोल पंप पर कार्यरत दो कर्मचारियों के साथ मारपीट कर एक लाख दस हजार रुपये नगदी रुपये लेकर कर्मचारियों को शौचालय में बंद करने की घटना घटित होना बताई गई थी। जिस पर सिलवानी पुलिस ने घटना स्थल पहुंची और प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। वही घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक महोदय ने मुआयना कर आरोपियों के पतारसी के निर्देश दिये गये है।