पौधरोपणः युवाओं ने पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
नगर परिषद 1 सप्ताह में रोपेगी 500 पौधे
सिलवानी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे अंकुर अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा फलदार एवं छायादार 500 पौधे विभिन्न स्थानों पर 1 सप्ताह में रोपने का अभियान प्रशासक एवं एसडीएम संघमित्रा बौद्ध के मार्गदर्शन में सीएमओ राजेंद्र शर्मा द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों व स्टाफ के सहयोग से शुरू किया गया है। जिसके तारतम्य में तहसील परिसर, शांति धाम में विभिन्न प्रकार के पौधे रौपे गए। शनिवार को लोकसेवा केन्द्र के सामने पौधरोपण किया गया। जिसमें पटवारी राधाकृष्ण मालवीय ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से पौधरोपण कर अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की पौधों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। समाज सेवी फईम मंसूरी ने बताया कि इन आपदाओं को कम करने के लिए पौधारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। इस दौरान शेख नफीस, मंगलेशवर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।