मध्य प्रदेश

PM Aavas Yojna : हितग्राही को तीनो की किस्त आबंटित खाते में एक भी नही पहुंची

पूर्व प्रशासन कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास में भारी अनिमितताऐ
रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईखेड़ा । भारत सरकार की महात्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकार की मंशा थी हर कच्चे मकान वाले का पक्का मकान हो वह सुरक्षित सुख सुबिधाओ से रह सके । नगर परिषद साईखेडा में 1565 के आवास चार डीपीआर जिनमें पहली 179 दूसरी 579 तीसरी 727 और चौथी 80 हितग्राहियो की स्वीकृत मिली जिनमें आधे से अधिक 741 आवास पूरे हुऐ और वाकी हितग्राही प्रधानमंत्री आवास की पहली दूसरी और तीसरी किस्त के लिऐ भटक रहे है । पूर्व में 1000 के लगभग प्राप्त आवेदनो मात्र 107 आवेदन स्वीकृत कर वाकी को अपात्र बता दिया गया है । नगर परिषद साईखेडा आवास के नाम पर भारी अनिमितताओ चल रही जिनमें एक मामला सामने आया कि वार्ड क्रमांक 8 की सुनीता राकेश चौधरी के बैंक खाते में नगर परिषद द्वारा दिनांक 23/1/2019 और 16/10/2019 पहली और दूसरी एक एक लाख रूपये तथा दिनांक 6/8/2022 को तीसरी 50000 रूपये किस्त सेवा सहकारी बैक खाते में डाल दी गयी । लेकिन जब लंबे इंतजार के बाद हितग्राही सुनीता चौधरी ने बैक जाकर एंटी कराई तो उसके खाते मै आवास के नाम की कोई किस्त नही आई और नगर परिषद किस्त डालने की बात कहती रही। जब उन्होने नगर परिषद साईखेडा जाकर सीएमओ साहब से चर्चा की तो संतोष जनक जबाब नही मिला। तब हितग्राही ने एसडीएम गाडरवारा में जनसुनवाई में शिकायत की । नगर परिषद साईखेडा में आवास योजना में अनेक अनिमिताऐ की जा रही पहले भी अनेक हितग्राहियो के खाते तीन तीन लाख रूपये की राशि डाल दी गयी जबकि प्रधानमंत्री आवास दो लाख रुपये की राशि स्वीकृत है और अन्य मामले दर्जनों ऐसे हितग्राही जिन्हे आवास की किस्त डाल दी गई लेकिन काम शुरु नही किया। जब नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन अग्रवाल से सुनीता चौधरी के मामले की चर्चा की तो उन्होने बताया कि यह पूर्व कार्यकाल मामला है फिर भी जांच कराकर हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जायेगा। और दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी । इसी मामले कंप्यूटर आपरेटर दीपक कुशवाहा से बात हुई तो उन्होने बताया कि कंप्यूटर आपरेटर की गलती की बजह सुनीता नाम की अन्य महिला के खाते मै राशि हस्तारण कर दी गई। नगर परिषद मै अनुभ़वहीन लापरवाही अधिकारी, कमचारी की बजह से पात्र हितग्राही को योजना लाभ नही मिल पा रहा। नगर परिषद साईखेड़ा में 70 से 75 कर्मचारी तैनात जिनमें अधिकांश कर्मचारी को न कंप्यूटर का अनुभव न फाईलो को निपटना आता न राज्य शासन योजनाओ की जानकारी है और नगर परिषद जनता की राशि वेतन के नाम बांट रही है ।उच्च अधिकारी नगर परिषद की जांच कराकर दोषी अधिकारी कर्मचारियो पर कार्यवाही कर पात्र हितग्राहियो को योजना लाभ दिलाऐ ।
इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ राजेंद्र शर्मा का कहना है कि यदि हितग्राही के नाम राशि डल गयी है और उसके खाते मै राशि नहीं पहुची जांच कर राशि डाली जायेगी और दोषी क़ो बक्शा नही जायेगा।

Related Articles

Back to top button