क्राइम

डेढ़ लाख की चोरी का कोतवाली पुलिस नहीं लगा सकी चोरों का सुराग

टीआई जगदीश सिंह सिद्धू बोले चोरों को जल्द हिरासत में लेकर जेल की सलाखों के अंदर भेज दिया जाएगा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। पिछले दिनों रायसेन सिटी के वार्ड 4 रायसेन सांईबिहार कॉलोनी निवासी राजेश माली सैनी के घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर गिरोह ने प्रवेश कर लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमत के सोना चांदी के जेवर, करीब 40 हजार रुपए की चिल्लर सहित पीतल, तांबे धातु के गुंड, गगरे, बर्तन, महंगी साड़ियां कपड़े चुराकर ले गए हैं। फरियादी महामाया चौक पर फूल मालाओं पूजन भंडार का कारोबार करते हैं। उन्होंने घर में रात के वक्त हुई चोरी की वारदात की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस इस चोरी के मामले की भादवि की धारा 480, 357 के तहत मामला कायम कर विवेचना की जा रही है। जहां यह चोरी की वारदात को शातिर चोरों ने अंजाम दिया है वहां से कलेक्टर बंगले की महज दूरी 70 फर्लांग है। चोरों के हौसले इस कदर बुलन्द हो रहे हैं सांईबिहार पाश कॉलोनी कलेक्टर बंगले के आसपास चोरी जैसी वारदात करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। इधर कोतवाली थाने के शहर कोतवाल जगदीश सिंह सिद्धू का कहना है कि पुलिस चोरी की घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। चोर चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button