मध्य प्रदेश

वार्ड नंबर 8 में सी.सी सड़क नहीं होने से जल भराव बना मुसीबत का कारण

रहवासियों ने लगाए जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप, सुध लेने वाला कोई नहीं
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा । आज हम बात कर रहे हैं वार्ड नंबर 8 की जहां की लगभग 70% आबादी हरिजन है। बस और क्या हरिजन मोहल्ला होने की वजह से प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान।
वार्ड के निवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हे मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण वार्ड वासियों ने जनप्रतिनिधियों पर भी लगाए गंभीर आरोप। वार्ड वासियों का कहना है कि चुनाव के समय सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते नजर आते हैं। वार्ड के पार्षद चुनाव बीत जाने के बाद हम लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं।
जब इस संबंध में वार्ड नंबर आठ के निवासी विश्वदीप चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कि जब से नगर परिषद पलेरा का गठन हुआ है। तभी से वार्ड नंबर 8 खरुअगा मोहल्ला के रहवासियों को सीसी सड़क निर्माण की सौगात तो कई बार मिल चुकी है। लेकिन निर्माण कार्य आज दिनांक तक नहीं किया गया। जिसकी वजह से मकानों के सामने आम रास्ता में हमेशा गंदा बदबूदार पानी भरा रहता है। जिससे रहवासियों में हैजा, डायरिया जैसी बीमारी होना एक आम बात है। लेकिन शासन प्रशासन के नुमाइंदों का इस और कोई ध्यान नहीं है। कभी-कभी तो लगता है कि जैसे हम नगर परिषद पलेरा के अंतर्गत ही ना आते हो।
सीसी सड़क निर्माण कार्य नहीं होने के कारण वार्ड नंबर आठ के वासियों में काफी रोष उत्पन्न है बाढ़ वासियों का कहना है कि प्रशासन से सिर्फ एक ही निवेदन है, सीसी रोड का निर्माण किया।
जिसके परिणाम स्वरूप हैजा, डायरिया जैसी गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल जाए। वार्ड वासियों को शुगम, स्वच्छ आम रास्ता मिल जाने से एक खुशहाली का वातावरण निर्मित हो सके।
इसके अलावा वार्ड वासियों का कहना है कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों व नगर परिषद के आला अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई व लिखित में आवेदन दिया गया। लेकिन अभी तक हरिजन बस्ती वार्ड नंबर 8 में सीसी सड़क निर्माण एक सपने की तरह ही नजर आ रहा है।
इस संबंध में इम्तियाज चिश्ती सीएमओ का कहना है कि वार्ड नंबर 8 हरिजन बस्ती का यह सी सी सड़क निर्माण का मामला मेरे संज्ञान में नहीं था मैं इसे अति शीघ्र दिखवा कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए उपयंत्री को निर्देशित करता हूं।

Related Articles

Back to top button