मध्य प्रदेश
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे पुलिस ने जन जागृति अभियान चलाया
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान। महात्मा गांधी जयंती के152 वर्ष के उपलक्ष्य मे चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान के तहत उमरियापान थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जगह जगह नशा मुक्ति जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरियापान मे जाकर छात्रों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया गया । नशे से होने वाली कुरीतियों तथा बीमारियों से अवगत कराते हुए नशा न करने हेतु प्रेरित कर शपथ दिलाई गई। तथा मोबाइल से होने वाले साइबर अपराधों से बचने हेतु समझाइश दी गई एवं वाहन चलाते समय ट्राफिक के नियमों का पालन कर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी गई।