क्राइम

पुलिस द्वारा रात्रि गश्त में अवैध शराब पर कार्यवाही, 441 लीटर अवैध शराब जब्त

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । थाना जबेरा पुलिस द्वारा 10 जून 2025 को देर रात्रि में गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक बोलेरो वाहन क्र. MP 20 BA 0369 में चम्मू उर्फ चमन राय निवासी कोरता थाना जबेरा व एक अन्य व्यक्ति नोहटा तरफ से अवैध शराब लेकर बंशीपुर तरफ आ रहे हैं. स्टाफ के माध्यम से मुखबिर द्वारा बताये गये वाहन को बिदारी घाट जबेरा पर रोकने का प्रयास किया गया. किंतु उक्त वाहन नहीं रुका व पुलिस को देखकर तेज गति से वाहन भगाते हुए विदारी घाट से होते हुए वंशीपुर मार्ग पर ले गया जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया. वंशीपुर रोड पर अवस्थी फार्म हाउस के पास चमन राय व एक अन्य व्यक्ति द्वारा उपरोक्त वाहन छोडकर जंगल तरफ भाग गए जिनको पुलिस स्टाफ द्वारा जंगल में भी उनका पीछा कर ढूढने का प्रयास किया गया. किंतु उक्त अभियुक्तगण नहीं मिले. उपरोक्त बोलेरो को चेक करने पर 44 पेटी लाल मसाला शराब व 5 पेटी प्लेन शराब कुल 2450 पाव (441) लीटर कुल कीमती करीबन 2,45000 रुपये की बरामद हुई जो मौके पर जब्त कर ज़ब्ती पंचनामा तैयार किया गया।।उपरोक्त फरार अभियुक्तों के विरुद्ध अप. क्र. 168/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जबेरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटी दिनेश पिता छोटेलाल चक्रवर्ती निवासी आधारताल जिला जबलपुर जो कि प्रकरण में 6 साल से फरार चल रहा था को देर रात्रि सूचना मिलने पर दीनदयाल बस स्टैण्ड जबलपुर में घूम रहे उक्त वारंटी को दबिश देकर जबलपुर से गिरफ्तार किया गया जिसे आज ही माननीय न्यायालय दमोह पेश किया जायेगा। दोनों प्रकरणों में उल्लेखनीय कार्य- उनि. विकास सिंह चौहान, कावा. उप निरी गणेश दुबे, कावा. प्र.आर. देवेन्द्र,
कावा. प्र.आऱ. कल्याण, कावा. प्र.आऱ रणमत, प्र.आऱ.आनंद, आर वीरेन्द्र सिंह, आर निशांत, आऱ. अनमोल, आर अनिल पटेल, आर वीरेन्द्र बाडेकर,
डायल 100 चा. चरण अठ्या, NRS सुशील बाजपेयी का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button