धार्मिक

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी द्वारा समाज में नशा मुक्ति सहित शिव बाबा का संदेश देने हेतु मेले में सेवा केंद्र का शुभारंभ

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। सिहोरा नगर में रविवार की शाम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आबू पर्वत के तत्वाधान में ज्वालामुखी सेंटर ब्रह्माकुमारी बी के कृष्णा बहन ने वार्ड नंबर 9 वेयर हाउस के सामने स्थित महेंद्र कुमार तिवारी बाबा ताल में शिव महारुद्र यज्ञ एवं मेले आयोजन के दौरान शिव पिता ब्रह्मा बाबा राजयोग के साथ-साथ नशा मुक्ति हो समाज एवं शिव बाबा के संदेश हेतु दीप प्रज्वलित व झंडा वंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के झंडा वंदन एवं ब्रह्मा बाबा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थिति मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक प्रबंधक शाखा मझगवां चित्रांशु तिवारी, सुरेंद्र कुमार तिवारी रिटायर शाला प्रिंसिपल, प्रेम नारायण पटेल, विनोद अग्रवाल, सरोज राय शीला राय, अंजू अग्रवाल, संगीता बहन, निर्मला बहन, अर्चना दुबे, शशि प्रभा तिवारी, गायत्री देवी, शक्ति माता, सुशीला माता, सुदामा बहन, सरोज बहन, भगवती माता, पार्वती देवी, शिव श्रीवास्तव, पत्रकार मनीष श्रीवास, दिनेश सोनी सहित अन्य सेवा धारीगण इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button