मध्य प्रदेश

रघुवंशी समाज ने ओबीसी वर्ग में शामिल होने दिखाई एकजुटता ग्राम रोशरा रानी में आयोजित की गई बैठक

सिलवानी। डंगस आयोग द्वारा रघुवंशी समाज को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की अनुशंसा रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को रघुवंशी युवा संगठन की जिला स्तरीय बैठक सिलवानी तहसील के ग्राम रोशरा रानी में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के अनेकों जिलों व तहसीलों में स्थित रघुवंशी समाज को ओबीसी वर्ग में शामिल करने के लिए चल रहे आंदोलन की रूपरेखा के अंतर्गत 13 सितंबर को रायसेन जिले के रघुवंशी समाज के बंधुओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपे जाने की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजय पटेल ने कहा कि रघुवंशी समाज को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। 1994 में रामजी आयोग और 2004 में डंगस आयोग सर्वे के आधार पर रघुवंशी समाज को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की अनुशंसा कर चुका है। अब कोई नया सर्वे नहीं होगा केवल राज्य सरकार को पूर्व आयोग की अनुशंसा को लागू करना है। यदि समाज ने प्रभावी ढंग से सरकार पर दबाव बनाकर इसे लागू करने में अपनी ताकत झोंक दी तो हमारी आने वाली पीढ़ी को आरक्षण का लाभ मिल जाएगा।
अखिल भारतीय क्षत्रीय रघुवंशी समाज के जिला मीडिया प्रभारी शिवकुमार रघुवंशी ने बताया कि पहले जातियों को पिछड़े वर्ग में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार पर अधिकार थे लेकिन अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को अधिकार दे दिए हैं कि वह अपने सर्वे और अनुशंसा के आधार पर किसी भी समाज को पिछड़े वर्ग में शामिल कर सकती है। आरक्षण की आवश्यकता आज की वर्तमान परिस्थिति में अति आवश्यक है। हमारे समाज के कई बंधु ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं जिन्हें आरक्षण की अति आवश्यकता है। यदि हम सब ताकत और शक्ति के साथ अपनी आवाज सरकार तक पहुंच आएंगे तो सरकार को भी झुकने के लिए तैयार होना पड़ेगा। युवा संगठन द्वारा ग्राम रोशरा रानी के श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीसुंदर कांड का आयोजन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक किया गया। इसके पश्चात भोजन प्रसादी ग्रहण कर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वीरेन्द्र रघुवंशी प्रदेश महामंत्री, गजेन्द्र रघुवंशी प्रदेश प्रवक्ता, कविद्र रघुवंशी प्रदेश मीडिया प्रभारी, घनश्याम रघुवंशी प्रदेश महामंत्री, जिला अध्यक्ष युवा अजय पटेल, शिवकुमार रघुवंशी जिला मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button