मध्य प्रदेश

घायल युवतियों को देखने पहुंचे रायसेन हॉस्पिटल भोपाल विधायक आरिफ मसूद और उनको आर्थिक मदद करने की बात कही।

रायसेन। जिन प्रेमी के लिए मंडला जिले की दो बहनों ने अपना घर परिवार छोड़कर उन्हें सब कुछ सौप दिया आज उन लड़कियों को प्यार के बदले में मिली जानलेवा सजा जी हां मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का है, जहां सिलवानी के जंगलों में सड़क के किनारे गंभीर घायल हालत में 2 युवतीयां पुलिस को मिली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी दो युवकों ने अपनी प्रेमिकाओं पर धारदार हथियार से गले और हाथों में गंभीर हमला किया और दोनो लड़कियों को मृत समझकर सिलवानी के जमुनिया घाटी से नीचे दोनो लड़कियों को फेंक कर फरार हो गए। दोनो युवतियो को गंभीर हालात में रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गई है और उनको रायसेन जेल भेजा गया।
गंभीर हालत में पीड़िता ने बताया मेरी बहन शाहीन खान उम्र 23 साल हम मूलतः मण्डला में रहने वाले है। करीब ढ़ाई तीन साल से हम दोनों बहनें नौकरी करने भोपाल आ गये जहां हम लोग अशोका गार्डन भोपाल में किराये से रहते है। हम दोनों बहने आदर्श प्रेस में नौकरी करती है। भोपाल में मेरी दोस्ती करणसिंह परिहार से हुई जो करीब ढ़ाई तीन साल से मेरा बॉयफ्रेंड है जो पाइप फैक्टी में काम करता है। मेरी बड़ी बहन शाहीन खान का बॉयफ्रेंड निखिल गौर है जो भोपाल के मेडिकल स्टोर के गोडाउन मे काम करता है। हम दोनों के बॉयफ्रेंड आपस में दोस्त है। दोनो लड़कियों ने बताया कि निखिल गौर और करण सिंह ने बताया था कि बाहर नौकरी ज्वाईनिंग लेटर लेने सिलवानी जाना है। हम दोनों बहने भी जाने को राजी हो थे 27 जून के शाम करीब 6 बजे दीपक ट्रेवल्स की बस में बैठकर भोपाल से मैं मेरी बहन शाहीन, बॉयफ्रेंड करणसिंह परिहार और निखिल गौर निकले करीब 9 बजे सिलवानी पहुंचे थे। जहां सिलवानी के आसपास का रहने वाला हमारे बॉयफ्रेंड का दोस्त अंकित पटेल अपनी होण्डा मोटर साईकल से सिलवानी आया और पहले मेरी बहन और निखिल गौर को मोटर साइकल से जमुनिया घाटी तरफ ले गया। फिर उनको छोड़कर कुछ देर बाद रात्रि करीब 10 बजे अंकित पटेल मुझे और मेरे बॉयफ्रेंड करणसिंह को लेने आया। जैसे ही हम घाटी पर पहुंचे। करणसिंह ने पीछे से गमछे से मेरा गला दबाने लगा फिर गाड़़ी रोककर करण ने मुझे जान से मारने की नियत से गले एवं हाथ में चाकू से मारकर चोट पहुंचाई। अंकित ओर करण दोनों ने घाटी के नीचे फेंक दिया। इन दोनों ने मेरी बहन शाहीन को भी पत्थरों से मारकर उसे चोट पहुंचाकर जान से मारने की नियत से घाटी से नीचें फेंका। और तीनों ने मोटर साइकल से भाग गये। हम दोनों जैसे तैसे घाटी चढ़कर रोड पर आये हम दोनों बहनों को शरीर में चोटे होने से खून बह रहा था। वही रोड़ से गुजर रही एक एम्बुलेस ने गाड़ी रोककर हम दोनों को गाड़ी में बैठाकर अस्पताल सिलवानी लेकर आये है।
पीड़िता की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 307, 34 के प्रकरण कायम कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की में घोर निंदा करता हूं ऐसी घटनाएं हमारी ही और घरवालों की कमी के कारण घटती हैं जो अपने बच्चों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते वह कहां जा रहे हैं? कहां आ रहे हैं महंगे महंगे गिफ्ट घरों में ला रहे हैं? लेकिन मां-बाप उनसे कुछ भी नहीं पूछते और अंजाम इस तरह की घटनाओं से गुजारना पड़ता है, फिर दूसरी पार्टी है इसको हिंदू मुस्लिम रंग देकर लोगों में परोस देती हैं।
आरिफ मसूद में जिला चिकित्सालय रायसेन आकर उन दोनों महिलाओं का हालचाल जाना, वहां के डॉक्टरों को उनकी देखरेख करने को और सही इलाज करने के लिए बोला साथ में उनकी आर्थिक मदद भी की।

Related Articles

Back to top button