तेंदुए ने ग्रामीणों पर किया हमला, गांव में दहशत
सिवनी। तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला करने के दो ग्रामीण घायल हो गए जिससे ग्रामो में भय व्याप्त है। बरघाट विकासखंड के इंदौरी व अंतरा गांव में बुधवार को तेंदुए ने इन दोनों गांव में हमला कर दो ग्रामीणों को घायल कर दिया। घटना के बाद से वन अमले ने क्षेत्र में गस्ती बढ़ा दी है।
वन क्षेत्र से लगे इंदौरी में होम सिंह ठाकरे व अंतरा गांव में जितेंद्र कुमार पर तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने के साथ साथ ही दोनों गांव में मुनादी करवाकर अकेले जंगल में नहीं जाने की समझाइश दी है। वहीं तेंदुआ के गांव में चहल कदमी बने रहने के कारण ग्रामीण खासे दहशत में है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी बहरई एम.एल. मिश्रा ने बताया कि पेंच कान्हा कॉरीडोर के बीच गांव वन क्षेत्र के पास बसे हैं इस कारण इन क्षेत्रों में वन्य प्राणियों की आवाजाही रहती है। तेंदुए के हमले के बाद गांव में सभी लोगों को सतर्क कर दिया गया है।