आलोक संघ के प्रदेश महासचिव बने राम सिंह राजपूत
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा
पलेरा । गांधी भवन पॉलिटेक्निक चौराहा भोपाल में अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ अर्थात आलोक के द्वारा मध्य प्रदेश कार्यकारिणी चुनाव संपन्न कराया गया इसमें मुख्य अतिथि प्रदुमन सिंह लोधी विधायक खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया एवं परमार्थदात्री समिति के अध्यक्ष जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे जिसमें लोधी समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इसी उत्साह को देखते हुए क्षेत्र के रामसिंह राजपूत पलेरा जिला टीकमगढ़ को प्रदेश महासचिव बनाया गया निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा चुनाव संपन्न हुआ । बधाई देने में लखन लाल राजपूत, मनोहर राजपूत, कैलाश राजपूत बड़ागांव, शिवकली अध्यक्ष, कल्पना कमलेश राजपूत अध्यक्ष पलेरा, रश्मि, सीमा, हरसेवक राजपूत, विजेंद्र राजपूत, करन राजपूत, मंगल, कौशलकिशोर, रामेश्वर राजपूत, बिट्टू राजपूत, बब्लेश राजपूत, जयपाल, भरत अतरार, चन्दन,भानू आदि समाज बंधुओं ने बधाई दी।