मध्य प्रदेश

रोजगार सहायक सचिव अगरिया कलां ने किया लाखों के वारे न्यारे, कपिल जलधारा के कूप अधूरे बैंक खातों से राशि आहरण कर रकम हड़पी

सरपंच और ग्रामीणों ने कलेक्टर, सीईओ सहित जिले के प्रभारी मंत्री को आवेदन देकर उठाई जांच की मांग
रिपोर्टर : शिबलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जनपद पंचायत गैरतगंज की ग्राम पंचायत अगरिया कलां के रोजगार सहायक सचिव ने मनमानी पूर्ण तरीके से मनरेगा सहित ग्राम पंचायत के गांवों में पीएम आवास, कपिल जलधारा कूप, सड़कें अधूरी अन्य लाखों के अधूरे छोड़ दिए गए हैं।जबकि पोर्टल पर निर्माण कार्यों की भौतिक सीसी जारी की जा चुकी है।
पिछले दिनों एक बार फिर ग्राम पंचायत अगरिया कलां के सरपंच हुकुम सिंह पुत्र पुनिया सरपंच गढ़ी भागचंद चौरसिया ने कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा को आवेदन देकर रोजगार सहायक सचिव द्वारा शासन के विकास व निर्माण कार्यों की राशि घोटाले की जांच की मांग की है।
उपयंत्री, सहायक यंत्री ने नहीं की सीसी जारी…..
ग्राम पंचायत अगरिया कलां के उपयंत्री, सहायक यंत्री द्वारा पोर्टल पर सीसी जारी नहीं की गई है। मनरेगा योजना के कपिल जलधारा के कूप, मेढ़ बंधन, हैंडपंप रिचार्जिंग सोख्ता गड्ढ़े कागजों में बनाए गए हैं।जबकि ग्रामीनजनों ने रोजगार सहायक सचिव पर मनमानी वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। हितग्राहियों के कथनों के मुताबिक 1.15 लाख रुपये निर्माण कार्य की रकम पंचायत अगरिया कलां को हासिल हुई थी। वहीं उक्त निर्माण कार्य में बैंक खातों से राशि आहरित की जा चुकी है। इनमें 93 लाख, 45 लाख रुपये की राशि आहरित की जा चुकी है। रोजगार सहायक सचिव के कारनामों की जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button