मध्य प्रदेश

गलवान घाटी में हुए संघर्ष में बलिदान हुए सैनिकों को याद किया

रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा ।
मंगलवार को नगर साईंखेड़ा में लगातार जनसेवा का सराहनीय जनसेवा कार्य कर रही समाजसेवी संस्था टीम सृजाम्यहम द्वारा मंगलवार को चीन के साथ गलवान घाटी में हुए संघर्ष को आज एक साल पूरा हो गया। देश के उन सभी वीर जवानों की अमर शहादत को टीम सृजाम्यहम नमन करती है। जिन्होंने आखिरी सांस तक देश की रक्षा की। हमारे जवानों के उस अमर बलिदान का ये देश सदा ऋणी रहेगा। इस बलिदान दिवस पर शहीद स्मारक पर एक शाम शहीदों के नाम कर उनकी याद में पौधरोपण किया गया। एवं स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित करके शहीदों को याद किया ।

पौधरोपण एवं दीप प्रज्ज्वलित में हमारे वरिष्ठ समाजसेवी मार्गदर्शक नरहरियानंद जीर्णोद्धार समिति महेंद्र बसेडिया , शिक्षक लक्षमण पचौरी , किसान संघ जिला उपाध्यक्ष राकेश खेमरिया , मंच संचालक मुखरवक्ता प्रफुल्ल दीक्षित , संघ शाखा संचालक गोविंद परासर जी , भाजयुमो अध्यक्ष आशीष तिवारी एवं टीमसृजाम्यहम से स्वप्निल सोनी , हिमांशु दीक्षित , नवीन पटैल , निशांत बसेडिया, अरुण रजक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button