मध्य प्रदेश

जेसीबी पलटी, राजमार्ग पर लगा जाम, यात्री परेशान

सिलवानी। गैरतगंज गाडरवारा राजमार्ग 44 पर मंगलवार की रात्रि लगभग 8:30 सिलवानी से जमुनियां की ओर सिलवानी जा रही जेसीबी मशीन पलट गई। जिससे हाइवे पर जाम लग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरतगंज गाडरवारा राजमार्ग 44 पर मंगलवार की रात्रि लगभग 8:30 दीपक ट्रेवल्स की भोपाल से सिलवानी आ रही थी तभी सिलवानी से जमुनियां की ओर आ रही है, जेसीबी मशीन के चालक ने बस से ओवरटेक कर टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर जेसीबी मशीन पलट गई। मार्ग पर जाम लगने से वाहन, एवं सवारी परेशान ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि जेसीबी का ड्राईवर शराब के नशे में था जो कि भाग गया। जेसीबी पलटने से हाईवे पर जाम लग गया।सूचना मिलते ही सिलवानी थाना प्रभारी आशीष चौधरी मौके पर पहुंच गए। राजमार्ग पर यातायात सुचारू किये जाने के प्रयास किये जा रहे है।

Related Articles

Back to top button