मध्य प्रदेश

पुलिस चौकी जैथारी में पीने का पानी नहीं, पुलिस कर्मी पानी की बॉटल खरीद कर बुझा रहे सूखे कंठ की प्यास

पुलिस चौकी जैथारी में 2 साल बाद भी नहीं है पीने पानी इंतजाम 18 नवंबर 2022 को तत्कालीन भाजपा सांसद रमाकांत भार्गव ने किया पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण
सिलवानी । रायसेन जिले की तहसील सिलवानी आदिवासी अंचल की पुलिस चौकी जैथारी में अभी तक नहीं लग पाया ट्यूबवेल। नौतपों की प्रचंड गर्मी में पुलिस चौकी जैथारी का सारा स्टाफ बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहा है। मजबूरी में पुलिस अधिकारी स्टाफ बाजार की दुकानों से पानी की बोतलें खरीदकर अपने सूखे कंठों को तर करते हैं। वही वही पुलिस चौकी आने वाले फरियादी और आरोपियों को पानी के भटकना पड़ता है।बीजेपी के तत्कालीन सांसद रमाकांत, विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत द्वारा पुलिस चौकी भवन का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया था। इस तरह 2 साल का समय गुजर चुका है बावजूद इसके पुलिस चौकी परिसर में नया बोर उत्खनन नहीं हो सका है पानी के इंतजाम नहीं होने से पुरुष अधिकारी स्टाफ को गर्मी के मौसम में भारी पड़ रहा है। मजबूरी में वह बाजार से पानी की बाटलें खरीद कर अपनी प्यास बुझाने के लिए विवश है।

Related Articles

Back to top button