कृषि
सगवा के किसान हरेंद्रसिंह बागरी ने जैविक खेती के माध्यम से सब्जी उगाकर अच्छा लाभ कमाया
विधायक ने किया सम्मानित
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम पंचायत लालपुर के सागवा के किसान हरेंद्रसिंह बागरी ने जैविक खेती करते हुए अपनी 2 एकड़ भूमि में सब्जी की अच्छी खेती कर अच्छा लाभ कमाया। आज बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को अपने खेत की सब्जी भेंट की। विधायक ने किसान की मेहनत, लगन देखकर खुश होते हुए हरेन्द्र सिंह बागरी को सम्मानित किया है । और किसी भी प्रकार का सहयोग का वादा किया है । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय,सरपंच मीना मोहन बागरी, अमित राय, मंडल महामंत्री मनीष बागरी, अनिल सिंह बागरी, बोध सिंह बागरी, मूल सिंह बागरी, सुलभ, अनिल पांडे, अन्नू पाल, अरविंद तिवारी की उपस्थिति रही है।