खेल

राज्य स्तरीय बैडमिंटन में सक्षम और शिवांश ने फाइनल का खिताब जीता

सिलवानी । नगर के स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रही चार दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन सिंगल्स एवं डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। इससे पूर्व जिला स्तरीय का फाइनल मुकाबला मुस्तकीम अहमद और विशु जैन ने राशिद और अली को हराकर फाइनल मुकाबला जीता। सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में शिवांश दतिया ने गौरव परमार ग्वालियर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि दूसरे सेमी फाइनल में में सक्षम दतिया ने प्रज्वल इंदौर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में सक्षम ने शिवांश को हराकर फाइनल मुकाबला जीता । जबकि डबल्स के पहले सेमीफाइनल में दतिया की टीम ने सागर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ग्वालियर ने इंदौर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया डबल्स के फाइनल में दतिया के सक्षम और शिवांश ने ग्वालियर के गौरव परमार और राकेश शर्मा को हराकर फाइनल का खिताब जीता । चार दिवसीय प्रतियोगिता में 60 मैच खेले गए।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर नायक, मंडल अध्यक्ष श्याम साहू, जितेंद्र रघुवंशी द्वारा खिलाड़ियों को नगद इनामी राशि और ट्रॉफी प्रदान किए गए । इस अवसर पर डॉ आरएस पटेल, राजपाल राजपूत, पार्षद प्रदीप कुशवाहा, मोहन साहू, गुड्डू भाई, धर्मेंद्र रघुवंशी, दीनानाथ श्रीवास्तव, राकेश राय, मदन रघुवंशी, जावेद खान, राशिद पेंटर, मनीष मालवीय, शशांक जैन, मोहम्मद अली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद तारिक द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button