सुरेन्द्र मेहरा का हुआ आरक्षक के पद पर चयन

सिलवानी । विगत दिनों कर्मचारी चयन मंडल द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस का रिजल्ट जारी कर दिया गया जिसमें सुरेंद्र मेहरा निवासी ग्राम चैनपुर टोला का चयन हुआ है चैनपुर टोला रायसेन जिले का ऐसा गांव हे जिसकी दूरी रायसेन जिले से सबसे अधिक है। वर्ष 2010 में बिजली, 2015 में सड़क की सुविधा इस ग्राम को मिल पाई है। सुरेंद्र मेहरा ने बताया कि 2018 ओर 2021 में आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा में मेरा चयन हुआ था परंतु दोनों बार शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल नहीं हो पाता था परंतु मैने हार नहीं मानी और 2023 में आयोजित परीक्षा में फिर सम्मिलित हुआ लिखित परीक्षा में चयन हुआ और शारीरिक दक्षता के लिए कठोर परिश्रम शुरू किया और सफल रहा।
आगे सुरेन्द्र बताते हैं कि असफलता से हार नहीं मानना चाहिए दिशा से नहीं भटकना चाहिए एक निश्चित टारगेट सेट करके पढाई में आ रही समस्याओं पर फोकस करना चाहिए।
प्रायः देखा जाता है कि प्रतियोगी छात्र सभी प्रकार की परीक्षाओं में सम्मिलित हो जाते हैं ये ठीक नही है स्वयं को पहले फील्ड चयन करना चाहिए कि हमें इस फिल्ड में जाना है फिर सिर्फ ओर सिर्फ उसी फील्ड में आने वाली वैकेंसी पर परीक्षा देना चाहिए सफलता जरूर मिलती है
सफलता का उन्होंने श्रेय परिवार के सदस्यों मित्रो और कठोर परिश्रम के साथ वंदे मातरम एकेडमी के संचालक महेंद्र ऊईके सर को दिया। चयन से परिजनों और ग्राम में हर्ष व्याप्त है।