खेल

सतना ने जबलपुर को 5 विकेट से हराया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l
अंधेलीबाग ग्राउंड उमरियापान में स्व मुरारीलाल चौरसिया (कल्लू भैया) की स्मृति में खेली जा रही लैदरबाल संतोष क्रिकेट ट्राफी में शुक्रवार को चौथा लीग मैच जबालि जबलपुर और डीसीए क्लब सतना टीम के बीच खेला गया। जिसमें सतना ने 5 विकेट से मैच पर जीत दर्ज कर स्पर्धा के क्वार्टर में प्रवेश कर लिया। जबलपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 124 रनों का स्कोर खडा किया। जबलपुर की ओर से बल्लेबाज हैप्पी दुबे ने 26 रन, जलज ने 18 रन, शुभम त्रिपाठी ने 14 रन, प्रतीक ने 13 रन व धर्मेंद्र ने 10 रन बटोरे। सतना की ओर से गेंदबाज हितेश में धारदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं गेंदबाज अभिलाष व आशीष को 2-2 विकेट की सफलता मिली। जवाबी पारी में उतरी सतना टीम ने 16वें ओवर में लक्ष्य पार कर मैच पर जीत दर्ज कर ली। सतना की ओर से बल्लेबाज प्रशांत ने 50 रन, आशीष ने 35 रन ने बनाए। मैच में सतना के खिलाडी प्रशांत सिंह मैन आफ द मैच रहे। उन्हें पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र अरोरा, संजय पांडे, आशीष चौरसिया. दिनेश चौरसिया.मदन चौरसिया. कमलेश चौरसिया. हेमंत शामल. कपिल चौरसिया. मनोज चौरसिया. लकी चौरसिया उपस्थित रहे। मैच में शहीद अहमद व अस्सू चौरसिया ने अंपायर की भूमिका निभाई। वहीं कामेंट्री स्कोर बोर्ड में संदीप चौरसिया, मिकी चौरसिया, प्रिंस, हनी चौरसिया का सहयोग रहा। स्पर्धा में आज 1 जनवरी को एमएस क्लब कटंगी और वाईसीसी उमरियापान के बीच पांचवां लीग मैच खेला जाएगा। खेल विकास समिति ने दर्शकों से पहुंचने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button