ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर महिला बाल विकास में पदस्थ रायकवार को एससीएन जारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी एससीएन जारी कर मांगा जबाव
रायसेन। शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा सूचना देने के उपरांत भी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने पर अपर कलेक्टर अनिल डामोर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग रायसेन में सहायक वर्ग-3 के पद पर पदस्थ कमलकांत रायकवार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। रायकवार को तीन दिवस में कारण बताओ सूचना पत्र का जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही श्री रायकवार के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत को भी उत्तरदायी मानते हुए उन्हें भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में अतिवर्षा तथा बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु कलेक्ट्रेट भवन में बनाए गए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में महिला बाल विकास रायसेन में सहायक वर्ग-03 पर पदस्थ कमलकांत रायकवार की ड्यूटी लगाई गई है। रायकवार को दूरभाष पर सूचना देने एवं कार्यालय के ई-मेल पर सूचना प्रेषित के उपरांत भी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होना शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता का घोतक है एवं मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के तहत घोर कदाचरण एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अपर कलेक्टर डामोर द्वारा कमलकांत रायकवार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित अवधि में जबाव प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।