एसडीओपी के वाहन चालक हेड कांस्टेबल ने लगाई फांसी, मौत

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। ओबेदुल्लागंज पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मलकीत सिंह के वाहन चालक राजू पटेल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। वह करीबन 40 वर्ष का था। पुलिस अधिकारियों ने मृतक के आत्महत्या करने की मुख्य वजह बीमारी होने बताया है। ओबेदुल्लागंज थाना प्रभारी एसडी भालेकर ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल पटेल के खुदकुशी करने की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि काफी समय से मृतक हेड कॉन्स्टेबल राजू पटेल ओबेदुल्लागंज एसडीओपी मलकीत सिंह की जीप चला रहे थे।
अपेंडिक्स बीमारी से परेशान था राजू……
वाहन चालक हेडकांस्टेबिल राजू पटेल ने शनिवार को दोपहर सरकारी आवास ओबेदुल्लागंज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस महकमे के वाहन चालक राजू पटेल ने किन कारणों से मौत जैसा आत्मघाती कदम उठाया ओबेदुल्लागंज मुख्यालय पर खाशा चर्चा का विषय बना हुआ है।इधर एसडीओपी ओबेदुल्लागंज मलकीत सिंह ने बताया कि मृतक राजू पटेल लंबे अरसे से मेरा वाहन चलाता था। उसका परिवार होशंगाबाद में रहता है। उसे पहले कोरोना संक्रमण होने से बीमार हो गया था। बाद में अपेंडिक्स की बीमारी की चपेट में आने से वह तनाव में रहने लगा था।संभवतया वह बीमार होने से मौत को गले लगा लिया हो।