मध्य प्रदेश

सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर में अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन

सिलवानी। अखंड भारत दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर सिलवानी के पूर्व छात्रों ने किया पौधारोपण।
भारत की अनेकता मे एकता ही इसकी अखंडता एवं संप्रभुता की परिचायक है उक्त वक्तव्य कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शैलेंद्र यादव (बीआरसीसी) सिलवानी द्वारा व्यक्त किये। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिलवानी के 20-25 वर्ष पहले १२वी पास कर चुके पूर्व छात्र भैया/बहिन उपस्थित रहे।
अखंड भारत दिवस के माध्यम से भैया बहनों को भारत की प्राचीन भौगोलिक संरचना से परिचित कराते हुए शैलेन्द्र यादव ने बताया कि मद्र (ईरान) देश से कन्याकुमारी तक हमारी मातृभूमि रही है। अखंड भारत केवल कल्पना ही नहीं वस्तुत: यथार्थ है जिसकी प्राप्ति हमें एक दिन निश्चित होगी। कार्यक्रम में भारत मां की आरती का भव्य आयोजन हुआ जिसमें अखंड भारत का स्वरूप रंगोली के माध्यम से भैया /बहनों द्वारा बनाया गया।
इस अवसर पर वीर शिवाजी शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष महेश नामदेव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 43 पूर्व छात्र उपस्थित रहे। अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूर्व छात्रों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण करके हरियाली उत्सव मनाया गया। बीआरसीसी शैलेंद्र यादव, महेश नामदेव व विद्यालय के प्राचार्य विनय शर्मा जी द्वारा पौधारोपण किया गया।

Related Articles

Back to top button