मध्य प्रदेश

अनडोल में वैक्सीन खत्म, ग्रामीणों ने स्कूल भवन में घुसकर मचाया गदर, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव से भीड़ ने हाथापाई


लामबंद होकर पंचायत सचिव मामले की शिकायत करने पहुंचे कोतवाली थाने टीआई को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अनडोल के सरकारी स्कूल और आसपास की ग्राम पंचायत और गांवों में कोरोना महामारी से लोगों को बचाए रखने के लिए वैक्सीनेशन अभियान शनिवार को जोरशोर से चलाया गया। इसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित पंचायत कर्मियों की ड्यूटी इस वैक्सीन अभियान में लगाई गई है। शनिवार को दोपहर अनडोल के सरकारी स्कूल भवन में जब वैक्सीन खत्म हो गई। तब कुछ समुदाय विशेष के लोगों ने स्कूल भवन में घुसकर कर्मचारियों के साथ गाली गलौच कर झूमा झटकी कर जान से मारने की धमकी भी दी। जिससे कर्मचारी दहशत में आ गए। किसी तरह कुछ समझदार ग्रामीणों की समझाइश पर मामला जैसे तैसे खत्म हो गया। इस वैकशीनेशन महा अभियान में स्वास्थ्य महकमे की एएनएम, महिला स्वास्थ्य बहुउद्देशीय कार्यकर्ता समेत पंचायत सचिव आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को शामिल कर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों द्वारा यह काम कराया जा रहा है।
यह लिखा है ज्ञापन में…..
शनिवार को दोपहर स्कूल भवन में वैकशीन खत्म हो जाने के बाद कुछ एक समुदाय विशेष के नाराज लोग हथियारों से लैस होकर आ गए। इसके बाद वह स्कूल भवन में घुसकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।लगभग सवा घण्टे तक वह नाराज भीड़ गदर करती रही। जिससे कर्मचारी दहशत में आ गए। इसके पहले भी इसी तरह का मामला ग्राम पंचायत रंगपुरा केसरी में भी बैक्सीन को लेकर मारपीट झगड़ा हो गया था।इन मारपीट विवाद की घटनाओं को लेकर परेशान पंचायत रोजगार सहायक सचिव अरुण कुमार, केके धाकड़, अरुण कुमार यादव, जीवन सिंह लोधी वगैरह ने कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्धू से पुलिस सुरक्षा की गुहार लगायी है। उनका कहना है कि इन मारपीट विवाद की हो रहीं घटनाओं को लेकर रविवार को जिले के प्रभारी व सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया को लिखित शिकायत कर पुलिस सुरक्षा की मांग की जाएगी।

Related Articles

Back to top button