मध्य प्रदेश
सिलवानी को मिली स्वर्ग रथ की सौगात
सिलवानी। नगर में शुक्रवार को नगर परिषद ने स्वर्ग रथ के रूप में नगरवासियों को सौगात दी।
नगर में शासकीय शांति वाहन का अभाव था जिससे नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कोरोना काॅल में कई लोगों के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन को परेशान होना पड़ा था। एसडीएम संघमित्रा बौद्ध की पहल पर मुख्य नगर पालिका राजेन्द्र शर्मा ने दुर्घटना में मौत एवं अंतिम संस्कार के लिए स्वर्ग रथ को नगर वासियों को उपलब्ध कराया गया है।
वर्तमान में नगर की सामाजिक संस्था सिलवानी जनसंवेदना जन कल्याण समिति द्वारा नगर सहित, सम्पूर्ण तहसील के लिए दुर्घटना में मौत, हाॅस्पिटल लाना, ले जाना एवं अंतिम संस्कार के लिए शांति वाहन की सुविधा प्रदान की जा रही है।
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी ।